Search

हाल-ए- ब्यूरोक्रेसीः IAS के 52 पद रिक्त, 16 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, 2 स्टडी लीव पर

  • इस साल 11 अफसर हो गए रिटायर

Ranchi : झारखंड में आईएएस कैडर के 52 पद रिक्त हो गए हैं. राज्य में आईएएस के स्वीकृत पदों की संख्या 224 है, जिसमें 172 अफसर ही कार्यरत हैं. 16 अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं.

 

दो अफसर रवि शंकर शुक्ला और दिव्यांशु झा फॉरेन स्टडी लीव पर हैं. वहीं, 2025 में मुख्य सचिव सहित 11 अफसर रिटायर हुए. तीन अफसर अंजनी कुमार मिश्रा, शेखर जमुआर और पवन कुमार 31 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे. 
 

2025 में ये अफसर हुए रिटायर

अलका तिवारी, हरि कुमार केशरी, सुमन कैथरिन किस्पोट्टा, बालकिशुन मुंडा, लालचंद दादेल, नेलशन इयोन बागे, शशि भूषण मेहरा, प्रदीप तिग्गा, पूनम प्रभा तिर्की, ज्ञानेंद्र कुमार और अजय कुमार सिंह शामिल हैं.

 

सीएस रैंक के ये अफसर हैं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

शैलेश कुमार सिंह, सचिव ग्रामीण विकास भारत सरकार

निधि खरे, सचिव उपभोक्ता मामले, भारत सरकार

सत्येंद्र सिंह, एडिशनल सेक्रेट्री कैबिनेट, भारत सरकार

 

प्रधान सचिव रैंक के ये अफसर हैं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

सुनील वर्णवाल, सीईओ, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी, भारत सरकार

राहुल शर्मा, एडिशनल सेक्रेट्री, कैबिनेट सेक्रेटेरिएट, भारत सरकार

केके सोन, मिशन डायरेक्टर, जल जीवन मिशन, भारत सरकार

हिमानी पांडेय, एडिशनल सेक्रेट्री, इंटरनल ट्रेड, भारत सरकार

अराधना पटनायक, एडिशनल सेक्रेट्री हेल्थ, भारत सरकार

 

सचिव रैंक के ये अफसर हैं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

हर्ष मंगला, डायरेक्टर हेल्थ, भारत सरकार

ए मुत्थु कुमार, पीएस टू वाइस चेयरमैन नीति आयोग

अमित कुमार, पीएस टू ट्राइबल अफेयर मिनिस्टर

 

स्पेशल सेक्रेट्री रैंक के ये अफसर हैं केंद्रीय़ प्रतिनियुक्ति पर

राय महिमा पत रे, वर्ल्ड बैंक

शांतनु अग्रहरि, पीएस टू मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर जलशक्ति एंड रेलवे

भुवनेश प्रताप सिंह, डिप्टी सेक्रेट्री, इंटरनल ट्रेड

 

एडिशनल सेक्रेट्री रैंक के ये अफसर हैं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

आकांक्षा रंजन, डिप्टी सेक्रेट्री हेल्थ

बसारत क्यूम, जम्मू-कश्मीर में प्रतिनियुक्त

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp