Search

भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी लातेहार पहुंचे, संगठन विस्तार पर चर्चा

Latehar : भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी (पूर्व एडीएम) गुरुवार को लातेहार पहुंचे. उन्होंने कचहरी परिसर में मोर्चा के लातेहार जिला प्रभारी अधिवक्ताो सुनील कुमार व अन्ये लोगों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया. कहा कि संगठन की जिला इकाई का जल्द विस्तार किया जायेगा. भ्रष्टाचार रोकने के लिए संकल्पित यह संस्था राज्य के सभी जिलों में कार्यरत है. राष्ट्रीय संगठन सचिव अधिवक्ता संजय पांडेय के निर्देश पर राज्य में मोर्चा को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है.

जिला प्रभारी अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि लातेहार जिले में यह संगठन काफी मजबूती से कार्य कर रहा है. राष्ट्रीय प्रभारी सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता निखिल त्यागी के निर्देशन में मोर्चा पूरे देश मंल भ्रष्टाचार रोकने के लिए लोगों को एजुकेट कर रहा है. उन्होंसने आम लोगों से भ्रष्टा चार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की. मौके पर अधिवक्ता  जीतेंद्र कुमार, अमीत कुमार, अस्मिता एक्कान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp