Search

पलामू में राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ 11 व 12 फरवरी को, डीसी ने की बैठक

Medininagar : मेदिनीनगर सदर अंचल के दुबियाखाड़ में राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का आयोजन 11 व 12 फरवरी को होगा.मेले के सफल आयोजन को लेकर डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शनिवार को बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाने, परिसंपत्तियों के वितरण, सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार व अधिक से अधिक लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने पर विस्तृत चर्चा हुई.

 

डीसी ने मेले में जुटने वाली संभावित भीड़ के सुचारू प्रबंधन के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने सदर एसडीपीओ, सीओ व अन्य संबंधित पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही मेला समिति को आवश्यकतानुसार वॉलेंटियर्स की नियुक्ति करने व आयोजन स्थल पर पर्याप्त संख्या में फायर एक्सटिंग्विशर उपलब्ध रखने को कहा. नगर आयुक्त को आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, रंग-रोगन व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. 


मेले में विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टॉल

मेला समिति के प्रतिनिधियों ने जमीन की रसीद ऑनलाइन कटवाने में हो रही समस्याओं को उठाते हुए मेले में राजस्व विभाग का स्टॉल लगाने का अनुरोध किया. डीसी ने इस पर सहमति दी. उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे. ताकि आदिवासी समुदाय सहित आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके. बैठक में डीडीसी जावेद हुसैन, सिविल सर्जन, डीआरडीए निदेशक रतन सिंह, सदर एसडीपीओ, एनडीसी, सदर सीओ, मेला समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp