Search

CUJ में मनाया गया सांख्यिकी दिवस

Ranchi :  केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, रांची के चेरी-मनातू कैंपस में शनिवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया. यह कार्यक्रम सांख्यिकी और गणित विभाग ने मिलकर आयोजित किया. इसमें छात्रों को बताया गया कि सांख्यिकी (Statistics) क्या होती है और यह हमारे जीवन में क्यों जरूरी है.


कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे हुई. सबसे पहले दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई और छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. फिर डॉ. पी.के. परिड़ा ने सभी का स्वागत किया.मुख्य वक्ता प्रो. के. बी. पंडा ने बताया कि प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस ने भारत में सांख्यिकी की शुरुआत की थी और देश की योजनाओं में इसका बहुत बड़ा योगदान रहा है.

 

एनआईटी राउरकेला के प्रो. सुचंदन कायल ने ऑनलाइन जुड़कर “यूक्लिड दूरी और महालनोबिस दूरी” जैसे गणितीय विषय को सरल तरीके से समझाया.वहीं नेचुरल साइंस स्कूल के डीन प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि सांख्यिकी हमारे रोजमर्रा के जीवन में बहुत काम आती है – जैसे खर्च का हिसाब रखना, डेटा समझना.डॉ. हृषिकेश महतो ने विभाग की अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी. कार्यक्रम का अंत डॉ. रत्नेश कुमार मिश्रा के धन्यवाद भाषण और राष्ट्रगान के साथ हुआ.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp