Search

भारी उछाल के साथ शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स में 367 अंकों की तेजी, बजाज फिनसर्व टॉप गेनर

LagatarDesk :  घेरलू शेयर बाजार आज भारी उछाल के साथ बंद हुआ. लगातार तीसरे दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ समाप्त हुआ. बीएसई सेंसेक्स 60  हजार के लेवल को क्रॉस कर गया. जबकि निफ्टी भी 17900 के लेवल पर पहुंच गया. 18 नवंबर 2021 के बाद पहली बार सेंसेक्स 60,000 के पार पहुंचा.

निफ्टी 18 हजार के लेवल के करीब पहुंचा

सेंसेक्स 367.22 अंकों की तेजी के साथ 60233.15 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 120 अंकों की बढ़त के साथ 17925.25 के लेवल पर समाप्त हुआ. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 18 शेयर हरे निशान पर नजर आये. जबकि 12 शेयर लाल निशान पर समाप्त हुए. इसे भी पढ़े : पूर्व">https://lagatar.in/angered-by-naxalite-attack-on-former-mla-bjp-burnt-the-effigy-of-the-government/">पूर्व

विधायक पर नक्सली हमला से नाराज बीजेपी ने सरकार का पुतला फूंका

बजाज फिनसर्व के शेयर 5.09 फीसदी उछले

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक 5.09 फीसदी की तेजी देखने को मिली. जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 2.87 फीसदी की गिरावट नजर आयी. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो और पावरग्रिड के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG

BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त और गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में  एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एम एंड एम, एचयूएल, एल एंड टी, भारती एयरटेल, रिलायंस, आईटीसी, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त पर बंद हुए. जबकि  डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी, टीसीएस, सनफार्मा, टाइटन, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान पर नजर आये. इसे भी पढ़े : टीवी">https://lagatar.in/tv-actress-erica-fernandess-corona-report-came-positive-advised-not-to-rely-on-home-kit/">टीवी

एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, होम किट पर भरोसा ना करने की दी सलाह

शेयर बाजार की हुई थी फ्लैट ओपनिंग

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी. सेंसेक्स 36.99 अंकों की तेजी के साथ 59892.92 के लेवल पर खुला था. जबकि निफ्टी 15.10 अंकों की बढ़त के साथ 17820.35 के स्तर पर शुरू हुआ था.  सुबह में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 16 शेयर हरे निशान पर थे.. जबकि 14 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे. इसे भी पढ़े : क्रूड">https://lagatar.in/crude-oil-became-cheaper-by-7-point-34-if-companies-reduce-the-price-of-petrol-and-diesel-then-rs-8-fuel-gets-cheaper/">क्रूड

ऑयल 7.34 डॉलर हुआ सस्ता, अगर कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम घटाती तो 8 रु. तक सस्ते हो जाते ईंधन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp