Search

गया : शराब तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस पर पथराव, 20 लीटर देसी शराब जब्त

Gaya : बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन है. लेकिन फिर भी इसकी तस्करी करने में लोग बाज नहीं आ रहे है. गया के सिविल लाइन थाने की पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर थाने ला रही पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव दिया. जिसे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है.

पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब किया जब्त


मिली जानकारी के अनुसार पुलिस शराब तस्करी करने वाले कारू चौघरी को गिरफ्तार करने के लिए दुर्गा स्थान पासी टोला पहुंची थी. इलाके के लोगों ने बताया कि कारू की मौत कुछ दिन पहले ही हो गयी है. जिसके बाद पुलिस उस इलाके में गश्ती करने लगी. गश्ती करने के दौरान पुलिस को एक गाड़ी से शराब की दुर्गंध आने लगी. जिसके बाद पुलिस ने उस वाहन की जांच की तो 20 लीटर देसी शराब बरामद किया. और शराब तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गाड़ी पर बदमाशों ने किया पथराव


पुलिस जब उस तस्कर को पकड़ कर थाने ला रही थी. तभी रास्ते में कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. मामले पर जानकारी देते हुए सिविल लाइन थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अबु जफर इमाम ने बताया कि तस्कर को छुड़ाने के इरादे से लोगों ने पथराव किया हैं. फिलहाल, पुलिस हमला करने वालों को चिन्हित कर रही है. मामले में दोषी पाये जाने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp