Search

अजीब संयोगः कुंभ में 27 साल बाद मिले अघोरी बने मिले गंगा सागर, परिवार को पहचानने से इनकार

Ranchi: यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. झारखंड के धनबाद के भूली स्टेशन के समीप श्यामनगर के एक शख्स (गंगा सागर) ने 27 साल पहले घर छोड़ दिया था. अब वह कुंभ में मिला है. वह भी अघोरी के रूप में. दरअसल उनकी पत्नी धनवत्तो देवी, बेटा कमलेश यादव, भाई मुरली यादव समेत परिवार और आसपास के करीब दस लोग कुंभ पहुंचे और उनसे बात करने की कोशिश की. लेकिन गंगा सागर ने अपने परिवार वालों को पहचानने से इंकार कर दिया. गंगा सागर यादव का पूरा परिवार उन्हें वापस लाना चाहता है. लेकिन गंगा सागर अपने परिवार को पहचानने से इनकार कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-महाकुंभ">https://lagatar.in/mahakumbh-stampede-dgp-prashant-kumar-and-cs-manoj-kumar-reached-the-incident-site/">महाकुंभ

भगदड़ : DGP प्रशांत कुमार और CS मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे…

27 साल पहले घर छोड़कर गए थे गंगा सागर

गंगा सागर यादव 27 साल पहले 1992 में घर छोड़कर चले गए थे. उनका परिवार उन्हें बहुत ढूंढता रहा, लेकिन उनका पता नहीं चला. अब 27 साल बाद कुंभ मेले में उनका परिवार उनसे मिला है. लेकिन गंगा सागर अपने परिवार को पहचानने से इनकार कर रहे हैं. गंगा सागर का परिवार उन्हें वापस लाना चाहता है और डीएनए टेस्ट की मांग कर रहा है. उनकी पत्नी धनवत्तो देवी ने कहा है कि वह उनके पति हैं और उन्हें वापस लाना चाहती हैं. उनके बेटे कमलेश यादव ने भी कहा है कि वह अपने पिता को वापस लाना चाहते हैं और डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हैं. इसे भी पढ़ें -BREAKING:">https://lagatar.in/supreme-court-said-only-jtet-candidates-will-be-included-in-the-assistant-teacher-appointment-process/">BREAKING:

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में JTET अभ्यर्थी ही शामिल होंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp