भगदड़ : DGP प्रशांत कुमार और CS मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे…
27 साल पहले घर छोड़कर गए थे गंगा सागर
गंगा सागर यादव 27 साल पहले 1992 में घर छोड़कर चले गए थे. उनका परिवार उन्हें बहुत ढूंढता रहा, लेकिन उनका पता नहीं चला. अब 27 साल बाद कुंभ मेले में उनका परिवार उनसे मिला है. लेकिन गंगा सागर अपने परिवार को पहचानने से इनकार कर रहे हैं. गंगा सागर का परिवार उन्हें वापस लाना चाहता है और डीएनए टेस्ट की मांग कर रहा है. उनकी पत्नी धनवत्तो देवी ने कहा है कि वह उनके पति हैं और उन्हें वापस लाना चाहती हैं. उनके बेटे कमलेश यादव ने भी कहा है कि वह अपने पिता को वापस लाना चाहते हैं और डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हैं. इसे भी पढ़ें -BREAKING:">https://lagatar.in/supreme-court-said-only-jtet-candidates-will-be-included-in-the-assistant-teacher-appointment-process/">BREAKING:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में JTET अभ्यर्थी ही शामिल होंगे [wpse_comments_template]
Leave a Comment