Ranchi: प्रदेश में सियासत भी क्या-क्या रंग दिखाती है. विरोध करने और तंज कसने का भी अनोखा प्रयोग झारखंड के नेता कर रहे हैं. ऐसा प्रयोग कि आमलोग भी देख सन्न रह जाएंगे. किस हद तक आरोप-प्रत्यारोप लगाने का तरीका इजाद किया गया है, जो कोई सोच भी नहीं सकता.
प्रदेश झारखंड महासचिव राकेश सिन्हा ने अनोखे अंदाज में भाजपा को जवाब दिया है. शायद झारखंड के राजनीतिक इतिहास में किसी ने ऐसा जवाब दिया हो. वह भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में.
भाजपा नेताओं को भेजा बरनोल डिब्बा
राकेश सिन्हा ने भाजपा को बरनोल का डिब्बा भेजा है. कहा है कि बरनोल लगाइए और जलन से मुक्ति पाइए. दरअसल सिन्हा ने कहा कि भाजपा में खुद की समन्वय नहीं है, वो हमारी समन्वय की बात कर रहे हैं. हमारा समन्वय बिलकुल मजबूत है.
सत्ता से दूर होने का प्रतिकूल प्रभाव भाजपा पर पड़ा है. यही कारण है कि सरकार के हर अच्छे कार्यों पर भाजपा प्रश्न खड़ा कर रही है, यह उसके जलन का परिणाम है, इसलिए आज बरनोल भेज कर उसके जलन को ठंडा करने का काम किया. विपक्ष के रूप में सकारात्मक भूमिका अदा कीजिए और राज्य के विकास में अपना योगदान दीजिए.
भाजपा को अब तक नहीं मिला मंडल अध्यक्ष
सिन्हा ने कहा कि जिस पार्टी को इस राज्य में अभी तक मंडल अध्यक्ष नहीं मिला, 27 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई. लेकिन झारखंड में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए कोई योग्य व्यक्ति नहीं मिला, वो महागठबंधन सरकार के विकास पर लगातार प्रश्न खड़ा करने का काम कर रही है. राज्य के विकास की चिंता भाजपा को नहीं है. सिर्फ बयानवीर बनकर अपनी जिम्मेवारियों से बचना चाहती है भाजपा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment