Search

बीजेपी विधायक दल की बैठक में बनी रणनीति, जनमुद्दों पर सदन से सड़क तक मुखर रहेगी भाजपा

Ranchi: विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को हुई. देर शाम तक चली इस बैठक में सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनी. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा विधायक पार्टी के चेहरे होते हैं. उन्हें जनता की अपेक्षाओं पर भी खरा उतरना है. साथ ही जनमुद्दों पर सदन से सड़क तक संघर्ष भी करना है. भाजपा विधायक एक सशक्त प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे. प्रथम सत्र तो संवैधानिक प्रक्रियाओं की पूरा करने में ही पूरा होगा. कहा कि भाजपा राज्य के विकास के मुद्दों पर सरकार को बाध्य करती रहेगी. राज्य में विकास के साथ विधि व्यवस्था, बेरोजगारी, महिला सम्मान, भ्रष्टाचार पर सड़क से सदन तक लड़ेगी. पार्टी के विधायकों की भूमिका संगठन पर्व में भी महत्वपूर्ण है. सभी विधायक अपनी भागीदारी बढ़ चढ़ कर सुनिश्चित करें. नवनिर्वाचित विधायकों को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय एवं संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया.

ये रहे मौजूद

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, राज सिन्हा, नीरा यादव, अमित कुमार यादव, मनोज यादव, रौशनलाल चौधरी, प्रदीप प्रसाद, कुमार उज्जवल, नागेंद्र महतो, मंजू कुमारी, रागिनी सिंह, शत्रुघ्न महतो, पूर्णिमा साहू, देवेंद्र कुंवर, आलोक चौरसिया, शशिभूषण मेहता, प्रकाश राम व सत्येंद्र तिवारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-session-tight-security-arrangements-2000-jawans-including-four-ips-12-dsp-will-be-deployed/">झारखंड

विस सत्र : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चार IPS, 12 DSP समेत 2000 जवान रहेंगे तैनात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp