Search

बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईः धनबाद डीसी

दीपावली पर पटाखा बिक्री के लिए हर अंचल में एक ग्राउंड का चयन

Dhanbad : धनबाद जिला प्रशासन ने दीपावली पर पटाखा बिक्री को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. डीसी आदित्य रंजन ने शुक्रवार को बैठक में निर्देश दिया कि दिवाली पर पटाखा की बिक्री के लिए जिले के प्रत्येक अंचल में एक ग्राउंड चिह्नित करें. दिवाली पर पटाखा विक्रेताओं को अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाएंगे. जो भी दुकानदार बिना लाइसेंस पटाखा बेचते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डीसी ने अंचलवार मैगजीन हाउस की भी समीक्षा की. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निरीक्षण कर प्लॉट संख्या की जांच करें और विशेष रूप से पत्थर व अन्य खदानों में फायर सेफ्टी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें. आर्म्स लाइसेंस से जुड़े मामलों की समीक्षा में डीसी ने जिले में लाइसेंसी हथियारों की संख्या, नए आवेदनों और रद्द हुए आवेदनों की जानकारी ली. उन्होंने जिला टेलीकॉम समिति की बैठक में जिले में स्थापित मोबाइल टावरों की स्थिति की जानकारी ली.

 सभी सीओ को निर्देश दिया कि सरकारी भूमि पर लगे टावरों की जांच कर किराया तय करें. नियमों का उल्लंघन करने वाले टावरों को चिह्नित करें और बिना अनुमति स्थापित टावरों को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, सामान्य शाखा के प्रभारी दीपक कुमार दुबे, यूआईडी मैनेजर अमित कुमार सहित सभी अंचल अधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp