Latehar: डीसी भोर सिंह यादव ने शांति समिति की बैठक की. डीसी ने मुहर्रम पर्व के सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर बैठक की. बैठक में डीसी ने मुर्हरम पर विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि संवेदनशील जगहों पर विशेष एहतियात व निगरानी बरतने की आवश्यकता है. DC ने कोविड को देखते हुए मुहर्रम पर सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने का सख्त निर्देश दिया. डीसी ने पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. कहा कि भ्रामक खबरें या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने मुहर्रम पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होने शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध धारा 107 के तहत कारवाई कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारियों को आगामी छह अगस्त तक अपने-अपने प्रखंडों में शांति समिति की बैठक कर लेने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-wraps-up-pm-modi-with-nehru-and-vajpayee-on-taiwan-tibet-policy/">सुब्रमण्यम
स्वामी ने ताइवान-तिब्बत नीति पर नेहरू और वाजपेयी के साथ पीएम मोदी को भी लपेटा डीसी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को बिजली के पुराने व नीचे झूलते तारों को दुरूस्त कराने का निर्देश दिया. मुहर्रम के दौरान जिला स्तर पर कंट्रोल रूम कार्यरत रखने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी प्रकार की सूचना को तत्काल कंट्रोल रूम से साझा किया जा सके. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी, उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, आईटीडीए निदेशक विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप और अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-resolution-of-arrears-of-jharkhand-taxation-acts-bill-2022-passed/">मानसून
सत्र : झारखंड कराधान अधिनियमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक 2022 पास [wpse_comments_template]
भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी : लातेहार DC

Leave a Comment