Search

अपराधियों को ठेकेदार व ट्रांसपोर्टर की सूचना देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी अजय कुमार

Ramgarh: जिले के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मंगलवार को विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों की सूचना और फोन नंबर अपराधी गिरोहों को उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें - पश्चिम">https://lagatar.in/bangladeshi-hand-in-west-bengal-violence-investigative-agency-sends-report-to-union-home-ministry/">पश्चिम

बंगाल हिंसा में बांग्लादेशी हाथ…जांच एजेंसी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट…
गंभीर मामलों की समीक्षा बैठक में कोर्ट से संबंधित मामलों, लंबित कांडों और अतिसंवेदनशील मामलों-जैसे हत्या, पोक्सो, आगजनी, नक्सल, अपराध, महिला उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, एनडीपीएस, लूट, डकैती, गृहभेदन, चोरी की विस्तृत समीक्षा की गई. एसपी ने टीपीसी और पीएलएफआई जैसे उग्रवादी संगठनों के सक्रिय सदस्यों का प्रोफाइल तैयार करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने थाना व ओपी प्रभारियों को प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ प्रत्येक सुबह मॉर्निंग मीटिंग कर टास्किंग सुनिश्चित करने को कहा. सूचना तंत्र को और मजबूत करने पर बल एसपी अजय कुमार ने पुलिस अधिकारियों को सूचना तंत्र को और मजबूत करने का निर्देश दिया. साथ ही विकास कार्यों की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारियों को समय-समय पर और अलग-अलग स्थानों पर एंटी क्राइम चेकिंग करनी चाहिए. बैठक के दौरान तीन या अधिक मामलों का सफल निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को पुरस्कृत भी किया गया. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम : सीधे सुनी जाएंगी समस्याएं एसपी ने आम जनता से अपील की है कि वे बुधवार को प्रातः 11 बजे रामगढ़ फुटबॉल मैदान में आयोजित होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में भाग लें. कार्यक्रम में जिले के तमाम आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे. नागरिक अपनी समस्याएं और शिकायतें इस मौके पर दर्ज करा सकते हैं, जिनका समाधान कार्यक्रम के दौरान ही किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -इंडिया">https://lagatar.in/india-justice-report-policing-jharkhand-survey-report-jharkhand-police-tata-trust-crime/">इंडिया

जस्टिस रिपोर्ट: पुलिसिंग में झारखंड 12वें पायदान पर फिसला, बिहार निकला आगे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp