Ranchi : दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसएसपी राकेश रंजन ने शहर के सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है. विधि-व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस ने नागरिकों से इन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने और शहर की सुरक्षा और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया है.
सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील
दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस ने सभी नागरिकों से आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की है. रांची पुलिस ने कहा है कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाली गतिविधियों से पूरी तरह से बचना चाहिए. पुलिस ने विशेष रूप से जोर दिया है कि हर व्यक्ति सौहार्दपूर्ण वातावरण का समर्थन करे और शहर की शांति भंग करने वाले किसी भी कृत्य से दूर रहे.
सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़े निर्देश
रांची पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं. साथ ही ने नागरिकों को भ्रामक, तथ्यहीन या आपत्तिजनक पोस्ट, फोटो, वीडियो, और संदेशों को साझा करने से बचने की अपील की है.
ग्रुप एडमिन को सुनिश्चित करने को कहा है कि उनके ग्रुप में किसी भी प्रकार की गलत जानकारी या आपत्तिजनक सामग्री साझा न हो. किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और ऐसी कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गयया है.
रांची पुलिस ने आगाह किया है कि गलत सूचना या अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी नागरिकों से ज़िम्मेदारी से सोशल मीडिया का उपयोग करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया है.
डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध
सार्वजनिक शांति सुनिश्चित करने और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शहर में किसी भी प्रकार के डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. सभी नागरिकों को इस नियम का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.
यातायात और व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश
पंडाल भ्रमण के दौरान नागरिकों की सुरक्षा और यातायात को सुचारू रखने के लिए भी कई निर्देश दिए हैं. पुलिस ने कहा है कि पंडाल भ्रमण के दौरान अभिभावक अपने बच्चों के पॉकेट में अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर अवश्य डाल दें, ताकि बिछड़ने की स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके. अपनी गाड़ी को केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें. शराब व नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment