प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक की मांग, जमीयत की याचिका पर आज SC में सुनवाई)
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 2 शेयर लाल निशा पर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि केवल 2 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि नेस्ले के शेयरों में 0.67 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-violence-case-watch-in-the-video-miscreants-had-fired-there-was-an-attempt-to-snatch-weapons-from-the-police/">रांचीहिंसा मामला : वीडियो में देखें, उपद्रवियों ने की थी फायरिंग, पुलिस से हथियार छीनने का हुआ था प्रयास
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में नेस्ले और डॉ रेड्डीज केवल दो कंपनियों के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : गेहूं">https://lagatar.in/uae-bans-indian-wheat-exports-for-four-months-amid-wheat-crisis/">गेहूंसंकट के बीच UAE ने भारतीय गेहूं के निर्यात पर चार महीने के लिए लगायी रोक
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में उछाल
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एसबीआई, विप्रो, टाइटन इंड, इंफोसिस, मारुति सुजुकी और एचसीएल टेक के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा टीसीएस, एकिसिस बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-show-cause-to-ranchi-ssp-clarification-sought-in-two-days-know-the-whole-matter/">BIGBREAKING : रांची SSP को शो कॉज, दो दिनों में मांगा गया स्पष्टीकरण, जानें पूरा मामला
लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और बंद हुआ
बता दें कि उतार चढ़ाव के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था. यह लगातार तीसरा दिन था जब सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 152.18 अंकों की गिरावट के साथ 52,541.39 के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स 39.90 अंक टूटकर 15,692.20 के लेवल पर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-fierce-fire-broke-out-in-mall-five-fire-tenders-engaged-in-extinguishing/">रांची: मॉल में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी पांच दमकल गाड़ियां [wpse_comments_template]

Leave a Comment