ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 26 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि केवल 4 शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एम एंड एम, टाइटन इंड, पावरग्रिड, एल एंट टी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में नेस्ले, एचसीएल टेक, एचयूएल और टाटा स्टील के शेयर शामिल हैं.निवेशकों की दौलत में 1.44 लाख करोड़ का इजाफा
बता दें कि लगातार पांचवें दिन बाजार में तेजी का रुख है. बुधवार को बाजार में उछाल आने से निवेशकों की संपत्ति 1.44 लाख करोड़ बढ़ गयी. बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 2,69,74,604.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीएसई पर 2,982 शेयर्स में कारोबार हो रहा है. जिसमें 1,895 शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 974 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयरों में 17 फीसदी की बढ़त
शेयर बाजार को ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. एनएसई पर भी ऑटो इंडेक्स में शानदार तेजी देखी जा रही है. जिसमें टाटा मोटर्स के शेयरों में 17 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : राहत!">https://lagatar.in/relief-retail-inflation-declined-in-september/">राहत!सितंबर में खुदरा महंगाई दर में गिरावट, 5.3 फीसदी से घटकर 4.45 फीसदी रही
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में उछाल
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस, एसबीआई, मारुति, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज और टीसीएस के शेयरों में भी तेजी नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : त्यौहार">https://lagatar.in/another-current-of-inflation-to-the-common-man-in-the-festival-cng-png-became-expensive-for-the-second-time-in-13-days/">त्यौहारमें आम आदमी को महंगाई का एक और करंट, 13 दिन में दूसरी बार महंगी हुई सीएनजी-पीएनजी
बढ़त पर बंद हुआ था शेयर बाजार
मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि एक बार तेजी पकड़ने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाईयों को छू गया. रिलायंस और पीएसयू बैंक में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. जिसके कारण मार्केट को काफी सपोर्ट मिला. सेंसेक्स 148.53 अंकों की बढ़त के साथ 60,284.31 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 46 अंकों की तेजी के साथ 17,991.95 के स्तर पर समाप्त हुआ था. इसे भी पढ़े : कोयला">https://lagatar.in/pmo-made-a-plan-on-coal-crisis-warns-the-states-will-stop-the-supply-if-electricity-is-sold-at-high-prices/">कोयलासंकट पर PMO ने बनायी योजना, राज्यों को चेतावनी, ऊंची कीमतों पर बिजली बेची, तो सप्लाई बंद कर देंगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment