Search

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रांची में छात्रों का हंगामा

Ranchi : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रांची में आज सोमवार को छात्रों और बाहरी असामाजिक तत्वों के बीच हुई झड़प के बाद तनावपूर्ण माहौल बन गया. मारपीट की इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

घटना के विरोध में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ में प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों का आरोप है कि जब वे इस घटना की शिकायत लेकर प्राचार्य के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जिन गुंडों ने मारपीट की थी वे प्राचार्य के कक्ष में आराम से बैठे चाय पी रहे थे. जैसे ही छात्रों ने आपत्ति जताई, उन गुंडों ने प्राचार्य कक्ष के भीतर ही लाठी चलानी शुरू कर दी, जिससे कार्यालय का शीशा टूट गया. इसके लिए छात्रों पर ही आरोप मढ़ा जा रहा है.

 

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन घटना की निष्पक्ष जांच करने के बजाय शिक्षा को रोकते हुए कॉलेज को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. उन्हें कॉलेज और होस्टल खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है, जिससे पढ़ने के लिए बाहर से आए छात्र खासे परेशान और आक्रोशित हैं.छात्रों ने कॉलेज परिसर का दौरा कर मीडिया को उसकी बदहाल स्थिति से भी अवगत कराया. उन्होंने बताया कि -

 

  • कॉलेज की कार्यशाला कोरोना लॉकडाउन के बाद से बंद है.
  • वॉलीबॉल कोर्ट में घास उग आई है और वहां अब मवेशी चरते हैं.
  • कई इमारतें खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं.
  • दो बॉयज हॉस्टल जर्जर हालत में हैं, जहां न शौचालय की समुचित व्यवस्था है, न पीने के पानी की, और न ही नियमित बिजली आपूर्ति.
  • गर्ल्स हॉस्टल में लाखों रुपये के पंखे, बेड आदि चोरी हो चुके हैं. छात्राओं की शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और अब वह हॉस्टल बंद पड़ा है.
  • कॉलेज कैंपस में जमीन कब्जा कर कई लोग अपनी बस्ती बसा चुके हैं और आए दिन कॉलेज के छात्रों से मारपीट और छिनतई करते हैं.

 

प्राचार्य अकिलुर रहमान ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह झगड़ा होस्टल के ही कुछ छात्रों के बीच हुआ था. स्थिति को शांत करने के लिए अस्थाई रूप से कॉलेज को बंद किया गया है और जल्द ही पढ़ाई फिर से शुरू कर दी जाएगी.

 

उन्होंने आगे कहा कि हॉस्टल खाली करने का निर्देश केवल उन छात्रों को दिया गया है जो अनधिकृत रूप से रह रहे हैं. अधिकृत छात्रों को निकाला नहीं जाएगा. कॉलेज की जर्जर स्थिति को सुधारने के लिए सरकार को अनुरोध भेजा गया है और जैसे ही फंड प्राप्त होगा, मरम्मत कार्य शुरू कर दिए जाएंगे.छात्रों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, निर्दोष छात्रों को परेशान न किया जाए, कक्षाएं फिर से शुरू की जानी चाहिए और कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं तुरंत बहाल की जाएं

 

 

http://lagatar.in/irctc-scam-lalu-yadavs-family-in-trouble-as-court-frames-charges-against-lalu-rabri-devi-tejashwi-yadav#google_vignette

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp