दिनों की बारिश के बाद खेतों में पहुंचे किसान, कहा- धान नहीं, कम से कम पशु चारा तो होगा
सफलता के साथ बढ़ती हैं उम्मीदें
उन्होंने कहा कि सफलता के साथ उम्मीदें भी बढ़ती हैं. विद्यार्थी किसी के दबाव या प्रभाव में आकर नहीं बल्कि अपनी क्षमता और रुचि के आधार पर कैरियर का विकल्प चुनें. वे सत्र 2021-22 के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को विद्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में सम्मानित कर रहे थे. मौके पर विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष पंचम सिंह और हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य विनय कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नीता पांडेय ने कहा कि विद्यालय द्वारा न केवल पाठ्यक्रम पर आधारित शिक्षा को ही प्रोत्साहित किया जाता है, बल्कि विद्यार्थियों में उचित आचरण, तकनीकी दक्षता और जीवन मूल्य के संरक्षण की भावना को भी आकार प्रदान किया जाता है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में हर वर्ग और हर तबके के विद्यार्थियों को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा प्रदान की जाती है. इसे भी पढ़ें-पांच">https://lagatar.in/heavy-rains-wreak-havoc-in-five-states-many-areas-of-madhya-pradesh-up-uttarakhand-himachal-submerged/">पांचराज्यों में भारी वर्षा का कहर, मध्यप्रदेश, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल के कई इलाके जलमग्न इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई. समारोह में 12वीं के साइंस के टॉपर आदित्यांशु सिंह,सौरभ कुमार, सौम्या रानी कॉमर्स टॉपर्स इशिका कुमारी, स्वस्तिका नायक, शिखा कुमारी आर्ट्स टॉपर खुशी झा, सुहानी तथा सौरभ कुमार सोनी को अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. कक्षा दसवीं में विद्यालय टॉपर्स मुस्कान, आकांक्षा सिंह, शौर्य प्रखर, ग्रेसी सिंह, आशीष टुडू सहित अन्य पच्चीस विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया. आदित्यांशू सिंह और मुस्कान सिंह के अभिभावकों को विशेष रुप से सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-introductory-session-organized-for-the-students-of-session-2021-24-in-co-operative-law-college/">जमशेदपुर
: को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में सत्र 2021-24 के विद्यार्थियों के लिए परिचय सत्र आयोजित कार्यक्रम का संयोजन एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर आशा राज जबकि संचालन शिक्षिका विनीत कौर ने किया. इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment