Search

प्रोफेसरों के ट्रांसफर के विरोध में विद्यार्थियों ने जेजे कॉलेज में की तालाबंदी

Koderma : कोडरमा">https://koderma.nic.in/hi/">कोडरमा

के झुमरीतिलैया जेजे कॉलेज के गेट में विद्यार्थियों ने तालाबंदी कर दी. कॉलेज के सामने विद्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. छात्राओं ने ट्रांसफर बंद करो नारेबाजी की.  विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज के तीन प्रोफेसरों का ट्रांसफर गिरिडीह कर दिया गया. इसके विरोध में कॉलेज के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने मुख्य गेट में तालाबंदी कर अपना विरोध प्रकट किया. कॉलेज के छात्र-छात्राएं ट्रांसफर के फैसले को लेकर काफी आक्रोशित है. सूचना मिलने पर झुमरीतिलैया थाना पुलिस मौके पर वहां पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया. इसे भी पढ़े :जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-illegal-sand-trade-going-on-from-baijra-ghat-in-connivance-with-the-administration-irfan/36929/">जामताड़ा

: प्रशासन की मिलीभगत से बैजड़ा घाट से हो रहा अवैध बालू का कारोबार : इरफान

ट्रांसफर के फैसले को वापस लेने की मांग

विद्यार्थियों ने अपने मांग से पीछे हटने से साफ इंकार कर दिया. वहीं कॉलेज विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज में राजनीति हो रही है. पिछले तीन सालों  से कॉलेज में ऐसा ही चलता आ रहा है. कॉलेज के अच्छे, व्यवहारिक प्रोफेसर का आचनक विश्वविद्यालय द्वारा ट्रांसफर कर दिया गया, जो बिल्कुल सही नहीं है. ट्रांसफऱ की खबर सुनकर छात्राओं ने विश्वविद्यालय के वीसी से मिलने का प्रयास भी किया. इसे भी पढ़े :आइकोर">https://lagatar.in/cbi-summons-education-minister-in-chit-fund-scam-and-ed-to-tmc-leader-madan-mitra-in-saradha-scam/36936/">आइकोर

चिट फंड घोटाले में शिक्षा मंत्री को CBI ने और सारधा घोटाले में टीएमसी नेता मदन मित्र को ED को तलब किया

छात्राओं को वीसी से नहीं मिलने दिया गया

उन्हें वीसी से मिलने नहीं दिया गया. हम लोग अपनी बात वीसी के सामने नहीं रख सके. छात्राओं ने बताया कि उनसे मिलने केवल तीन रजिस्ट्रार और प्रो वीसी आये. उन्होंने हमारी बात को सुना ही नहीं. बस अपनी बात कह कर चले गये. जब तक तीनों प्रोफेसरों का ट्रांसफर रद्द नहीं किया जाता है, तब तक कॉलेज में ताला बंद रहेगा. जब तक ये सब नहीं रुकेगा, तब तक कॉलेज बंद रहेगा. इसे भी पढ़े :बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-uncontrolled-bike-collided-in-cart-bikes-seriously-injured/36922/">बोकारो

: नशे में धुत बाइकसवार ने ठेले में मारी टक्कर, बाइकसवार गंभीर रूप से घायल  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp