Search

झारखंड में छात्रवृत्ति भुगतान की मांग तेज, DSPMU से कल्याण विभाग तक छात्रों का पैदल मार्च

Ranchi :  झारखंड में लंबित छात्रवृत्ति भुगतान की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. आज रांची में DSPMU के छात्रों ने आदिवासी छात्र संघ के नेतृत्व में छात्रवृति मांग को लेकर पैदल मार्च निकाला. यह मार्च विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से कल्याण विभाग तक निकाला गया.  

 

मार्च के दौरान छात्रों ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमड़ा लिंडा और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि जब तक छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कल्याण विभाग पहुंचकर छात्र धरना देकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की योजना में हैं.

 

आंदोलनरत छात्रों ने कहा कि छात्रवृत्ति न मिलने से वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करे, ताकि छात्रों की आर्थिक परेशानियां दूर हो सकें.

 

केंद्र से सहयोग राशि न मिलने पर छात्रों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकारों के आपसी मतभेदों की मार छात्रों पर नहीं पड़नी चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि केंद्र के साथ लंबित मसलों का जल्द समाधान किया जाए.

 

छात्रों और छात्र संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उनका शांतिपूर्ण आंदोलन उग्र रूप ले सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार को छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द निर्णय करना चाहिए.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp