Search

DSPMU के विद्यार्थियों ने कुलसचिव कार्यालय का किया घेराव

Ranchi : एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय महतो एवं डीएसपीएमयू अध्यक्ष आर्यन कुमार के नेतृत्व में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सैकड़ो विद्यार्थी एकुजट हुए. विभिन्न मांगों को लेकर DSPMU के कुलसचिव कार्यालय डॉ. धनंजय द्विवेदी का घेराव किया गया. इस दौरान जिला सचिव आराधना गाड़ी, स्मृति टोप्पो, चंदन यादव, सादिक इमाम, आदर्श सिंह, फरहान अख्तर समेत अन्य शामलि थे.

 

विश्वविद्यालय में पदभार, नियुक्तियों, कार्य-वितरण एवं प्रशासनिक पारदर्शिता, कार्यशैली समेत विश्वविद्यालय से जवाब मांगा गया है. इस दौरान  प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली से संबंधित बीते कुछ समय से छात्रों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों के बीच कई निर्णयों को लेकर भ्रम, असंतोष एवं पारदर्शिता की कमी की शिकायतें सामने आई हैं.

 

विश्वविद्यालय एक पवित्र शैक्षणिक संस्था है, इनकी सभी पदों, नियुक्तियों, प्रभारों एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं में पूर्ण निष्पक्षता, मेरिट एवं संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का पालन होना चाहिए.

 

इनकी ये मांगें है

-सभी बिंदुओं पर विस्तृत, लिखित एवं प्रमाण सहित जवाब प्रदान किया जाए.

-किसी भी स्तर पर अनियमितता पाई गई हो तो उचित जांच समिति गठित की जाए.

-भविष्य में सभी नियुक्तियां एवं प्रभार नियम, मेरिट एवं संविधान के अनुरूप ही हों.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp