Search

रांची : दो साल से ई-कल्याण छात्रवृत्ति का पैसा नहीं मिलने पर छात्रों का प्रदर्शन

Ranchi : झारखंड में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र आज राज्य सरकार की ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना की अनदेखी से नाराज दिखे. दो वर्षों से छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने के विरोध में रांची के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों ने आज कल्याण विभाग कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया.

 

प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली है जिससे उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है. कई छात्रों ने मजबूरी में लोन लिया है जबकि कुछ को फीस भरने के लिए पार्ट टाइम नौकरियां करनी पड़ रही हैं.

 

छात्रों का आरोप है कि वे कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन या तो उन्हें कोई जवाब नहीं दिया जाता या फिर ‘फंड नहीं है’ कहकर टाल दिया जाता है. छात्रों का कहना है कि उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं ठोस कदम नहीं उठाए गए.

 

विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे बबलू महतो ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा देश का भविष्य कहे जाने वाले छात्रों के साथ झारखंड सरकार धोखा कर रही है. दो साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है जिससे कई छात्र पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. सरकार एक तरफ 'मंईयां सम्मान' जैसी योजनाओं का ढिंढोरा पीट रही है. वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है.

 

महतो ने यह भी कहा कि जब वर्तमान सरकार सत्ता में आई थी तब उसने खुद को 'छात्रों, युवाओं और आदिवासियों की सरकार' बताया था लेकिन आज सरकार उनके हक की अनदेखी कर रही है.

 

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार गरीब छात्रों की नहीं बल्कि पूंजीपतियों और कोयला माफिया की है. छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही छात्रवृत्ति की राशि उनके खातों में नहीं भेजी गई तो यह आंदोलन राज्यभर में फैलाया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp