Latehar: विद्या भारती के तत्वावधान में 23 जून को अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. इस समारोह में जैक बोर्ड व सीबीएसई परीक्षा परिणाम 2024 के आधार पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावक समेत संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को सम्मानित किया जायेगा. यह समारोह सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार के सभागार में आयोजित किया जायेगा. इस आशय की जानकारी विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि इस अभिनंदन सह सम्मान समारोह में झारखंड के 250 विद्यार्थी व उनके अभिभावक तथा कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल होंगे. अभिनंदन समारोह में विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्याली राम, विद्या विकास समिति झारखंड प्रांत के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी, निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिन्हा, सुरेश मंडल, नीरज कुमार लाल, ब्रजेश कुमार सिंह व प्रांत कार्यालय प्रमुख मनोज कुमार भारद्वाज बतौर अतिथि भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें – गैंगरेप के दोषी अनिकेत सांगा,अजय मिर्धा व सुलेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को 20-20 साल की सजा
[wpse_comments_template]