इन व शुभम संदेश से बातचीत करते हुए बताया कि आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह प्लान तैयार किया गया है. इसके अलावा खास लोकेशन को चिन्हित कर बिना हेलमेट व जरूरी काजगातों के बगैर चलने वाले बाइक राइडर्स के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने भी ऐसे बाइक चालकों पर कार्रवाई करने की बात कही है. (पढ़ें, कर्ज">https://lagatar.in/now-banks-will-not-be-able-to-charge-arbitrary-interest-on-default-in-loan-payment-rbi-instructions/">कर्ज
भुगतान में चूकने पर अब बैंक नहीं वसूल पायेंगे मनमाना ब्याज, RBI का निर्देश)
पोलिटेक्निक व रेलवे स्टेशन रोड में बाइक से सबसे अधिक होती है स्टंटबाजी
शहर के राजकीय पोलिटेक्निक व रेलवे स्टेशन रोड में अक्सर स्टंटबाज बाइक राइडर्स को देखा जा सकता है. इनमें कई यूट्यूबर होते हैं, जो यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने के लिए खतरनाक स्टंट करते हैं. एनएच-75 के अलावा परसही रोड व नवोदय रोड में भी नाबालिक बाइक राइडर्स स्टंट करते दिखते हैं. इन बाइक राइडरों में अधिकांश हाई स्कूल व कॉलेज के छात्र होते हैं.जनवरी से अप्रैल तक सड़क दुर्घटना में 106 लोगों की गयी जान
परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021-22 में कुल 112 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी और इसमें कुल 92 लोगों की जान गयी थी. वहीं वर्ष 2022-23 में अप्रैल माह तक यानी चार माह में कुल 127 सड़क दुर्घटनाएं हुई है. जिसमें 106 लोगों की जान गयी है. ये आंकड़े बता रहे हैं कि लातेहार जिला में साल दर साल सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इसका प्रमुख कारण तेजी व लापरवाही से ड्राइविंग करना और हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाना है. इनमें से अधिकतर दुर्घटनाएं शाम के समय शराब पीकर वाहन चलाने के कारण हुई है. इस समय लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं.तीन ब्लैक स्पॉट हैं चिन्हित
लातेहार जिले में राज्य स्तर पर तीन ब्लैक स्पॉट तय किये गये हैं. इनमें मनिका का लाली से नामूदाग, बरवाडीह का केचकी से बरवाडीह तक और लातेहार का करकट क्षेत्र शामिल है. सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर मौते हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण होती है. इसे भी पढ़ें : दुष्यंत">https://lagatar.in/dushyant-dave-argued-in-the-supreme-court-only-the-constituent-assembly-could-have-removed-article-370/">दुष्यंतदवे की सुप्रीम कोर्ट में दलील, Article 370 को केवल संविधान सभा ही हटा सकती थी [wpse_comments_template]
Leave a Comment