Search

अनुमंडल पदाधिकारी ने हॉकरों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण

Koderma: वैश्विक महामारी कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ाने का निर्णय लिया है. घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जरूरतमंदों के खाने से संबंधित कोई समस्या न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसी कड़ी में आज अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने घर-घर अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. खाद्य सामग्री में चावल, दाल, आलू, सरसो तेल, मशाला, बिस्कुट, सेनेटाइजर, ग्लब्स व मास्क शामिल हैं. मौके पर एसडीएम ने हॉकरों का मनोबल भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मीडिया लोगों को जागरुक करने का एक अच्छा माध्यम है. उन्होंने कहा कि कोविड वायरस से खुद को सुरक्षित रखें और सतर्कता के साथ सावधानी भी बरतते हुए काम करें. उन्होंने सभी हॉकरों से अपील करते हुए कहा कि जिले में वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. आप लोग भी अपना निबंधन कराते हुए टीका जरुर लगवाएं.

`सावधानी में ही समझदारी है`

एसडीएम ने सभी हॉकर्स से कहा कि आप भी कोरोना योद्धा की तरह लोगों तक समाचार पत्र पहुंचा रहे हैं. उन्होंने घर के बाहर हमेशा डबल लेयर मास्क लगाने, पैसे के लेन-देन के बाद हाथ सेनेटाइज करने, वैक्सीन लेने के बाद भी सतर्कता बरतने, साफ-सफाई पर ध्यान देने जैसी बातों को भी समझाया. साथ ही अपने आधार कार्ड एवं फ़ोटो के साथ श्रम अधीक्षक कार्यालय जाकर निबंधन कराने की बात कही. साथ ही कहा कि कभी भी कोई समस्या हो तो बेहिचक आकर मिलें. इस अवसर पर श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अंचल अधिकारी अनिल कुमार, प्रशिक्षु उप समाहर्ता अमित झा आदि मौजूद थे. आपको बता दें कि मनोज यादव, रोहित कुमार, बहादुर कुमार, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार, सुजीत कुमार, सागर कुमार, राघव कुमार राम, शिवम कुमार, रवि कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, मो.मेराज अंसारी, राजेन्द्र शर्मा, रामनारायण ओक्षा, भोला साव, नागेश्वर यादव, अंबिका प्रसाद, राजू राज, इंद्रजीत प्रसाद व अन्य हॉकरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp