इसे भी पढ़ें : हरिद्वार">https://lagatar.in/statements-made-in-haridwar-dharma-sansad-salman-khurshid-said-it-is-not-against-the-minorities-it-is-against-the-sanatan-tradition/">हरिद्वारDon`t be surprised by a Lockdown for Omicron and postponement of UP elections to September under President Rule in UP. What could not directly be done earlier this year can be then done indirectly early next year
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December">https://twitter.com/Swamy39/status/1474150848125030401?ref_src=twsrc%5Etfw">December
23, 2021
धर्म संसद में दिये गये बयानों पर सलमान खुर्शीद ने कहा, यह अल्पसंख्यकों के नहीं, सनातन परंपरा के खिलाफ
कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन की रफ्तार बढ़ रही है
देश में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन की रफ्तार बढ़ रही है और पांच राज्यों के चुनाव करीब आ रहे हैं. ऐसे समय में जबकि सभी राजनीतिक दल चुनावों को लेकर खासकर यूपी के मद्देनजर जोर-शोर से जुटे हुए हैं, चुनाव टलने का यह सवाल उठ खड़ा हुआ है. इस आशंका के बीच सियासत भी शुरू हो गयी है. भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट ने, हैरान न होना यदि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव टाल दिये जायें, लोगों को हैरानी में डाल दिया है. सवाल उठ खड़े हो रहे हैं कि क्या चुनाव टल जायेगा तो इसका फायदा भाजपा को होगा? सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से जो दावा किया जा रहा है उसमें लॉकडाउन और राष्ट्रपति शासन की बात कही गयी है. स्वामी के इस ट्वीट से कई अर्थ निकाले जा रहे हैं, क्योंकि कुछ समय से वे लगातार अपनी(मोदी) ही सरकार पर हमलावर हैं. उधर हाईकोर्ट की अपील पर समाजवादी पार्टी भी आग बबूला हो रही है. इसे भी पढ़ें : हिंदू">https://lagatar.in/am-a-hindu-not-a-hindutvavadi-congress-will-explain-rahul-gandhis-philosophy-by-organizing-a-camp-workers-will-clear-their-confusion/">हिंदूहूं, हिंदुत्ववादी नहीं… राहुल गांधी के दर्शन को शिविर लगाकर समझायेगी कांग्रेस, कार्यकर्ता अपना भ्रम दूर करेंगे
सपा सांसद राम गोपाल यादव भड़क गये
यूपी के चुनावी मिशन 2022 के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव रथ यात्रा निकाल रहे हैं. चुनाव प्रचार के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट की अपील पर सपा सांसद राम गोपाल यादव भड़क गये हैं. हाई कोर्ट की सलाह पर राम गोपाल यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उच्च न्यायालय के लोग इस तरह के फैसले देंगे. कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस पर स्वत: संज्ञान ले और इस तरह के निर्देश देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे. इसे भी पढ़ें : CJI">https://lagatar.in/cji-nv-ramana-reached-ancestral-village-grand-welcome-family-roamed-on-bullock-cart-people-showered-flowers/">CJIएनवी रमना पहुंचे पैतृक गांव, भव्य स्वागत, बैलगाड़ी पर सपरिवार घूमे, लोगों ने फूल बरसाये

Leave a Comment