Search

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी का ट्वीट, हैरान न होना यदि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव टाल दिये जायें...किसे फायदा

 NewDelhi : सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने ट्वीट कर कहा है कि ओमीक्रोन को लेकर लॉकडाउन और यूपी में राष्ट्रपति शासन के तहत सितंबर तक यूपी चुनाव स्थगित करने के फैसले पर बिल्कुल भी आश्चर्यचकित न हों. जो इस साल सीधे नहीं किया जा सकता था वह अगले साल की शुरुआत में परोक्ष रूप से किया जा सकता है. बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनावों को टालने की अपील देश के प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से की है. आयोग इसकी समीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश का दौरा करने आनेवाला है. इसे भी पढ़ें : हरिद्वार">https://lagatar.in/statements-made-in-haridwar-dharma-sansad-salman-khurshid-said-it-is-not-against-the-minorities-it-is-against-the-sanatan-tradition/">हरिद्वार

धर्म संसद में दिये गये बयानों पर सलमान खुर्शीद ने कहा, यह अल्पसंख्यकों के नहीं,  सनातन परंपरा के खिलाफ

कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन की रफ्तार बढ़ रही है

देश में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन की रफ्तार बढ़ रही है और पांच राज्यों के चुनाव करीब आ रहे हैं. ऐसे समय में जबकि सभी राजनीतिक दल चुनावों को लेकर खासकर यूपी के मद्देनजर जोर-शोर से जुटे हुए हैं, चुनाव टलने का यह सवाल उठ खड़ा हुआ है. इस आशंका के बीच सियासत भी शुरू हो गयी है. भाजपा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी के ट्वीट ने,  हैरान न होना यदि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव टाल दिये जायें, लोगों को हैरानी में डाल दिया है. सवाल उठ खड़े हो रहे हैं कि क्या चुनाव टल जायेगा तो इसका फायदा भाजपा को होगा? सुब्रमण्‍यम स्‍वामी की ओर से जो दावा किया जा रहा है उसमें लॉकडाउन और  राष्ट्रपति शासन की बात कही गयी है. स्वामी के इस ट्वीट से कई अर्थ निकाले जा रहे हैं, क्योंकि कुछ समय से वे लगातार अपनी(मोदी) ही सरकार पर हमलावर हैं. उधर हाईकोर्ट की अपील पर समाजवादी पार्टी भी आग बबूला हो रही है. इसे भी पढ़ें : हिंदू">https://lagatar.in/am-a-hindu-not-a-hindutvavadi-congress-will-explain-rahul-gandhis-philosophy-by-organizing-a-camp-workers-will-clear-their-confusion/">हिंदू

हूं, हिंदुत्ववादी नहीं…  राहुल गांधी के दर्शन को शिविर लगाकर समझायेगी कांग्रेस, कार्यकर्ता अपना भ्रम दूर करेंगे

सपा सांसद राम गोपाल यादव भड़क गये 

यूपी के चुनावी मिशन 2022 के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव रथ यात्रा निकाल रहे हैं. चुनाव प्रचार के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट की अपील पर सपा सांसद राम गोपाल यादव भड़क गये हैं. हाई कोर्ट की सलाह पर राम गोपाल यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उच्च न्यायालय के लोग इस तरह के फैसले देंगे. कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस पर स्वत: संज्ञान ले और इस तरह के निर्देश देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे. इसे भी पढ़ें : CJI">https://lagatar.in/cji-nv-ramana-reached-ancestral-village-grand-welcome-family-roamed-on-bullock-cart-people-showered-flowers/">CJI

एनवी रमना पहुंचे पैतृक गांव, भव्य स्वागत, बैलगाड़ी पर सपरिवार घूमे, लोगों ने फूल बरसाये

सबकी नजर चुनाव आयोग के फैसले पर

यूपी के चुनाव टाले जाने या नहीं कराये जाने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि अगले सप्ताह हम यूपी जायेंगे और वहां की स्थिति की समीक्षा करेंगे उसके बाद ही उचित फैसला लेंगे. चुनाव आयोग की टीम   28 और 29 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में रहेगी. खबर है कि यूपी के सभी जिलाधिकारियों, एसपी और एसएसपी को यूपी की राजधानी लखनऊ  बुलाया गया है.  फीडबैक के बाद रिपोर्ट तैयार होगी, जिसके आधार पर फैसला होगा.

यूपी चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने देश-विदेश में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव को लेकर गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त से अनुरोध किया था कि वह उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में इस तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए चुनावी रैलियों पर रोक लगायें. राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से करें. इसी क्रम में हाई कोर्ट के जज ने कहा था कि प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp