Search

सीसीएल में एचआर पेशेवरों के लिए इंटरएक्टिव सत्र का सफल आयोजन

Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मानव संसाधन निदेशक हर्ष नाथ मिश्र के नेतृत्व में एचआर पेशेवरों के लिए एक विशेष इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कंपनी के विभिन्न विभागों के मध्य-स्तरीय अधिकारी और प्रबंधकों ने सक्रिय भागीदारी की.

 

सत्र का उद्देश्य एचआर से जुड़ी चुनौतियों पर खुलकर विचार-विमर्श करना, आपसी संवाद को मजबूत बनाना और कार्यस्थल पर दक्षता व सामंजस्य को बढ़ावा देना था. अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और दैनिक कार्यों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधानपरक सुझाव भी दिए.

 

इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि इस प्रकार के इंटरएक्टिव सत्र न केवल एचआर पेशेवरों को नई दृष्टिकोण और सोच से सशक्त बनाते हैं, बल्कि संगठन की कार्य संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करते हैं. उन्होंने एचआर के समक्ष मौजूद प्रमुख चुनौतियों को रेखांकित करते हुए व्यावहारिक समाधान भी प्रस्तुत किए.

 

कार्यक्रम के दौरान टीमवर्क, पारदर्शिता, और कुशल संचार को प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर दिया गया. यह आयोजन सीसीएल की एक सकारात्मक, सहयोगी और आधुनिक कार्य संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

 

उल्लेखनीय है कि सीसीएल पूर्व में भी कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मानव संसाधन विषयों पर सेमिनार आयोजित कर चुकी है, जो कंपनी की एचआर टीम के निरंतर विकास और उत्कृष्टता के प्रयासों को दर्शाता है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp