Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट ने जिला जज रैंक के कई न्यायिक पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसकी नॉटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है. ट्रांसफर-पोस्टिंग का नॉटिफिकेशन जारी होने के बाद इन्हें अविलंब नए पदस्थापन वाली जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
सूची के मुताबिक, पाकुड़ सिविल कोर्ट में प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट के जज के पद पर तैनात सुधांशु कुमार शशि को दुमका सिविल कोर्ट का प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही गढ़वा सिविल कोर्ट में प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट के जज के पद पर तैनात कौशल किशोर झा को गढ़वा सिविल कोर्ट का प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज नियुक्त किया गया है.
वहीं जमशेदपुर लेबर कोर्ट में कार्यरत तौफीकुल हसन को रामगढ़ सिविल कोर्ट का प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज नियुक्त किया गया है. इसके अलावा जिला जज रैंक के करीब आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment