चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुरू की जन सुराज यात्रा, कहा – अगले 15 साल का ब्लू प्रिंट तैयार)
महिलाओं ने सिंदूर लगाकर वट सावित्री की दी बधाई
महिलाओं ने बरगद के पेड़ पर पूजा कर प्रसाद चढ़ाया और कथा सुनी. व्रती महिलाओं ने 108 बार बरगद की परिक्रमा की. वैदिक रीति रिवाजों के साथ पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन कराया. फिर सभी ने पुजारियों को दान दक्षिणा दिया. सुहागिनों ने आशीर्वाद के रूप में वट वृक्ष के पत्ते को अपनी जुड़े में सजाया. महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. इसे भी पढ़े : आरबीआई">https://lagatar.in/revealed-by-rbi-report-the-number-of-fake-500-notes-in-the-market-increased-by-102/">आरबीआईरिपोर्ट से खुलासा, बाजार में 500 के नकली नोटों की संख्या 102 फीसदी बढ़ी
16 श्रृंगार कर वट सावित्री की पूजा करने पहुंची महिलाएं
कोडरमा के थाना परिसर, घ्वजाघारी, कोडरमा बाजार सहित सभी मुहल्लों में महिलाएं 16 श्रृंगार कर वट सावित्री की पूजा की. व्रती महिलाओं ने पूजा की थाली में गुड़, भींगे हुए चने, आटे की बनी मिठाई, कुमकुम, रोली, पांच प्रकार के फल, पान का पत्ता, धूप, दीप और बांस का पंखा लेकर अपने घर के पास के वट वृक्ष में जाकर पूजा अर्चना की. इसे भी पढ़े : ज्ञानवापी">https://lagatar.in/gyanvapi-case-shivling-or-fountain-today-the-video-and-photo-of-the-survey-will-be-given-to-both-the-parties/">ज्ञानवापीमामला : शिवलिंग या फव्वारा ? आज सर्वें का वीडियो और फोटो दोनों पक्षों को दिया जायेगा
यमराज से अपने मृत पति सत्यवान को वापस लेकर आयी थीं सावित्री
व्रती प्रिया ने बताया कि सावित्री ने वट वृक्ष के नीचे ही अपने मृत पति सत्यवान को यमराज से वापस लेकर आयी थीं. तब से सुहागिन अपने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री का व्रत करने लगीं. उन्होंने कहा कि पूजा करने के बाद सभी महिलाएं घर जाकर पति को प्रसाद देंगी और बांस से बने पंखे से उन्हें झेलेगी. इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/strong-start-of-the-stock-market-sensex-jumped-681-points-nifty-crossed-16550/">शेयरबाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 681 अंक उछला, निफ्टी 16550 के पार पहुंची [wpse_comments_template]

Leave a Comment