Search

सुलभ इंटरनेशनल ने रांची रेलवे स्टेशन परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

Ranchi :  स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन ने रांची रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय और उसके आस-पास सफाई अभियान का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य जनस्वास्थ्य, स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देना है. सफाई के दौरान संक्रमण से बचने के लिए स्वयंसेवकों को मास्क और दस्ताने प्रदान दिए गए. 

 

स्वच्छता कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित


स्वच्छता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रांची नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव, उप प्रशासक गौतम कुमार साहू, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी रविंद्र कुमार,  डॉ. किरण कुमारी, डॉ. आनंद शेखर झा, सहायक प्रशासक मुकेश कुमार,  नगर प्रबंधक राहुल यादव, रांची रेलमंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक धर्मवीर कुमार शामिल हैं.

 

स्वच्छता और जन स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की अपील 


सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत  किया गया और उनकी उपस्थिति में सफाई कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. प्रशासक सुशांत गौरव ने स्वच्छता और जन स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की.  साथ ही कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.सभी अतिथियों ने सुलभ की टीम की प्रयासों की प्रशंसा की और इसे जनस्वास्थ्य की दिशा में एक अनुकरणीय पहल बताया. 

 

भविष्य में जारी रहेगा सफाई अभियान


सुलभ इंटरनेशनल, रांची के मानद नियंत्रक आनंद शेखर ने इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं सहभागियों को कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि धनबाद एवं देवघर में भी स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए. उन्होंने यह भी कहा कि संस्था भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रखेगी

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp