Search

सरला बिरला विश्वविद्यालय  में समर कैंप का समापन, प्रमाण पत्र बांटे गये

Ranchi : सरला बिरला विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र और अंग्रेजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित छह दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया. कैंप की समाप्ति पर उपस्थित प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया.

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवि के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने पुरातन चिकित्सा प्रणाली में शामिल योग की महत्ता बतायी और इसे जीवन शैली में उतारे जाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कैंप का आयोजन सराहनीय प्रयास है,. भा

 

भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र (आईकेएस) की सेंटर इंचार्ज डॉ नीलिमा पाठक ने योग के लाभों पर चर्चा करते हुए इसे अपनाने की अपील की. आईक्यूएसी निदेशक डॉ संदीप कुमार, डॉ राधा माधव झा एवं डॉ. गौतम तांती ने भी समर कैंप में अपने विचार व्यक्त किये.

 

कार्यक्रम में समर कैंप में योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा (योग, आयुर्वेद , प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर एवं मर्म चिकित्सा) तथा विजुअल आर्ट के प्रतिभागियों ने अपने सकारात्मक अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना मौर्या एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ विश्वजीत वर्मा ने किया.

 

कार्यक्रम में नर्सिंग विभाग की प्राचार्या डॉ. सुभानी बाड़ा, आशुतोष द्विवेदी, प्रवीण कुमार, सुजीत सेनगुप्ता, डॉ स्वातिलेखा महतो, अंजना कुमारी सिंह, पंकज केसरी, स्पर्श उपाध्याय सहित शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे.

 

विवि के प्रतिकुलाधिपति श्बिजय कुमार दलान, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने विवि परिसर में समर कैंप के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp