Search

तलाक की अटकलों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, बोली –  मेरी तरह कोई प्यार नहीं कर सकता

Lagatar desk : बीते दिनों अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुनीता ने गोविंदा से अलग होने का फैसला कर लिया है और मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है.

 

हालांकि, इन अटकलों पर अब गोविंदा के मैनेजर ने विराम लगा दिया है. उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद बताया है. इस बीच सुनीता आहूजा ने भी एक इंटरव्यू में गोविंदा के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर भावुक बातें कही हैं.

 

 

मेरी तरह गोविंदा को कोई नहीं जान सकता

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता आहूजा ने हाल ही में 'ईट, ट्रैवल, रिपीट' को दिए गए एक इंटरव्यू में अपने पति के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा,मेरे जितना गोविंदा को कोई नहीं जान सकता, ना ही कोई जान पाएगा. मेरी तरह कोई उन्हें प्यार नहीं कर सकता और न ही कोई उन्हें इतना समझ सकता है.सुनीता ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें 1990 के दशक वाले गोविंदा की बहुत याद आती है, जब वे अपने करियर के शिखर पर थे और एक चंचल, खुशमिजाज इंसान हुआ करते थे.

 

ची ची, तू वापस आ जा – सुनीता का भावुक संदेश

जब सुनीता से पूछा गया कि उन्हें गोविंदा का कौन-सा रूप सबसे ज्यादा पसंद है, तो उन्होंने जवाब दिया,मुझे 90 के दशक का गोविंदा पसंद है. मेरा ची ची… तू वापस आ जा यार. ची ची, आजा मेरे पास.उनके इस बयान से साफ झलकता है कि भले ही दोनों के बीच कुछ मतभेद या भावनात्मक दूरी रही हो, लेकिन सुनीता अब भी अपने पति के प्रति भावनात्मक रूप से गहराई से जुड़ी हुई हैं.

 

तलाक की अफवाहों पर मैनेजर की सफाई

मीडिया में चल रही तलाक की खबरों पर जब गोविंदा के मैनेजर से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने इन सभी खबरों को झूठा और बेबुनियाद बताया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सुनीता ने किसी तरह की तलाक की अर्जी दाखिल नहीं की है और दोनों के रिश्ते में कोई कानूनी विवाद नहीं चल रहा है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp