Search

सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की तैयारियां शुरू, सज गया धर्मेंद्र का बंगला

Lagatar Desk: सनी देओल के बेटे करण देओल कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंध जायेंगे. करण देओल अपनी गर्लफ्रेंड दृष्टि आचार्य के साथ शादी करने जा रहे हैं. जो कि मशहूर फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं. पोते की शादी को लेकर धर्मेंद्र का बंगला सज गया है. बंगले को लाइट और फूलों से सजाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 16 जून से शादी समारोह का कार्यक्रम शुरु हो जायेगा. जो तीन दिनों तक चलेगा.

18 जून को होगा रिसेप्शन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Untitled-100.jpg"

alt="" width="540" height="366" /> धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी 17 जून को होगी. वहीं 18 जून को मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में रिसेप्शन फंक्शन किया जाएगा. इस समारोह में बॉलीवुड के कई स्टार शामिल होंगे. साथ ही साउथ इंडस्ट्री के लोग भी इस पार्टी का हिस्सा होंगे. बता दें कि इसी साल की शुरुआत में दोनों की सगाई हुई थी. वहीं करण देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने `पल पल दिल के पास` से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. साथ ही फिल्म `यमला पगला दीवाना 2` में एक सहयोगी निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं अगर उनके आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही `अपने 2` और `देखो जरा` जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. इसे भी पढ़ें: शरद">https://lagatar.in/after-sharad-pawar-sanjay-raut-also-received-a-threatening-call/">शरद

पवार के बाद संजय राउत को भी आया धमकी भरा कॉल, कहा- सुबह मीडिया में बोलना बंद करो, वरना…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp