Search

सुपौल: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, दो की मौत

Supaul : बिहार में नए साल पर हुए सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली. ताजा मामला सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र का है. सोहागपुर गांव के पास शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

 

जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

 

मृतकों की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के मौजहा वार्ड संख्या 6 निवासी रामदत्त यादव के 23 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव और इन्द्रदेव यादव के 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. दोनों युवक आपस में दोस्त थे और किसी जरूरी काम से एक ही बाइक पर सवार होकर निकले थे.

 

बाइक जैसे ही सोहागपुर के पास पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार के कारण बाइक सीधे सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे. दोनों घायल युवकों ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया.

 

लोगों ने इसकी सूचना किशनपुर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया.

 

दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके साथ ही मृतकों के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसे के समय मोबाइल का इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा था. 

 

हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सबका रो-रोक बुरा हाल है. नए साल के जश्न का माहौल पल भर में गम में बदल गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

 

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक अपने परिवार का सहारा थे और उनकी मौत से परिवारों पर आर्थिक संकट भी आ गया है. वहीं पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सरकारी प्रावधानों के तहत परिजनों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

 

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार हादसे की वजह मानी जा रही है. पुलिस ने उनकी बाइक को कब्जे में ले लिया है. परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp