Lagatar Desk : बिहार में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब की तस्करी जारी है. बेखौफ तस्कर पुलिस की कार्रवाई करने पर उन पर हमला करने से भी बाज नहीं आते हैं. ताजा मामला सुपौल से सामने आ रहा है. यहां त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत नरहा टोला में शुक्रवार देर शाम छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर तस्करों और उनके समर्थकों ने पथराव किया, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
अवैध शराब निर्माण की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नरहा टोला में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची तो वहां भारी मात्रा में अर्धनिर्मित देसी शराब बरामद किया गया, जिसे पुलिस मौके पर ही नष्ट करने लगी. तभी वहां मौजूद लोग उग्र हो गए और पुलिस को चारों ओर से घेरकर ईंट-पत्थर चलाने लगे.
आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग
पथराव के दौरान उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल का इस्तेमाल किया. साथ ही आत्मरक्षा में सात से आठ राउंड फायरिंग भी की. इस घटना में सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार, थाना मुंशी जिलानी टेलर, पीटीसी ओमप्रकाश पांडेय और होमगार्ड जवान बाबूनंद यादव घायल हो गए. वहीं इस हमले में पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचा.
घटना के बाद इलाके में तनाव
सभी घायलों को आनन-फानन में पुलिस वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक पुलिसकर्मी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया. पुलिस ने कुछ हमलावरों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment