तेल के दाम में 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे, फिर भी कम नहीं हुए पेट्रोल-डीजल के दाम
इमरान को हटाने में सेना प्रमुख का हाथ माना जा रहा
बता दें कि रविवार को रावलपिंडी में पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ) पार्टी के नेता शेख राशिद एक रैली को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान `चौकीदार चोर है` के नारे लगे. इस नारे को सेना के खिलाफ बताया जा रहा है. शेख राशिद ने जनता से ऐसे नारे ना लगाने की अपील की, जिसके बाद जनता शांत हुई. सूत्रों के मुताबिक इमरान को पीएम पद से हटाने के पीछे पाकिस्तान की सेना और सेना प्रमुख जनरल बाजवा का हाथ माना जा रहा है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-11-april-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।11 APR।।लोहरदगा में हिंसा।।देवघरःत्रिकुट रोपवे का टूटा तार।।रामनवमी पर उमड़ा जनसैलाब।।जेलेंस्की के साथ दिखे जॉनसन।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
यह एतिहासिक भीड़ है- इमरान खान
इमरान खान ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह एतिहासिक भीड़ है, जो बदमाशों के नेतृत्व वाली सरकार का विरोध कर रही है. बता दें कि पाकिस्तान में एक बड़ा तबका ऐसा है जो कि इमरान खान को ही पीएम के रूप में देखना चाहता है. फिलहाल पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में इमरान के सपोर्ट में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी प्रदर्शन कर रही है. इसे भी पढ़ें - बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-clashes-between-two-groups-over-ram-navami-administration-reached-the-spot/">बेरमो:Never have such crowds come out so spontaneously and in such numbers in our history, rejecting the imported govt led by crooks. pic.twitter.com/YWrvD1u8MM
">https://t.co/YWrvD1u8MM">pic.twitter.com/YWrvD1u8MM
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) April">https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1513232489464041473?ref_src=twsrc%5Etfw">April
10, 2022
रामनवमी को लेकर दो गुटों में झड़प, मौके पर पहुंचा प्रशासन
सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया था.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में विपक्ष इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिससे डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया था. इसके बाद इमरान की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी. डिप्टी स्पीकर और राष्ट्रपति के फैसले के खिलाफ विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसलों को खारिज कर दिया था. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया था. इमरान फ्लोर टेस्ट में फेल हो गए, जिसके बाद वह पीएम पद से हट गए. अब पाकिस्तान में नई सरकार का गठन होना है. इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान">https://lagatar.in/investigation-of-missile-accidentally-dropped-in-pakistan-completed-more-than-one-officer-of-the-squadron-guilty/">पाकिस्तानमें गलती से गिरी मिसाइल की जांच पूरी, स्क्वाड्रन के एक से अधिक अधिकारी दोषी
नेशनल असेंबली में दोपहर करीब 2 बजे नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा
सूत्रों के मुताबिक सोमवार को नेशनल असेंबली में दोपहर करीब 2 बजे नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा. पाकिस्तान को आज नया प्रधानमंत्री मिलेगा. संयुक्त विपक्ष की ओर से पीएमएल-एन के उम्मीदवार के रूप में शाहबाज शरीफ जबकि इमरान की पार्टी पीटीआई की ओर से शाह महमूद कुरैशी ने नामांकन दाखिल किया है. इसे भी पढ़ें - तमाड़">https://lagatar.in/ram-navami-procession-came-out-peacefully-in-tamad-slogans-of-jai-shri-ram-were-raised/">तमाड़में शांतिपूर्वक निकली रामनवमी की शोभायात्रा, लगे जय श्री राम के नारे [wpse_comments_template]

Leave a Comment