इसे भी पढ़ें : पेगासस">https://lagatar.in/pegasus-espionage-case-supreme-court-hearing-malware-in-5-out-of-29-phones-but-no-evidence-of-espionage-investigation-report-revealed/">पेगाससBilkis Bano case | Supreme Court seeks response from Gujarat govt on a plea challenging the remission granted to 11 convicts; issues notice to the Gujarat government and posts the matter for hearing after two weeks. pic.twitter.com/7eNAUhl3kM
">https://t.co/7eNAUhl3kM">pic.twitter.com/7eNAUhl3kM
— ANI (@ANI) August">https://twitter.com/ANI/status/1562685937049489408?ref_src=twsrc%5Etfw">August
25, 2022
जासूसी मामला : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई , 29 फोन में से 5 में मैलवेयर, लेकिन जासूसी के सबूत नहीं, जांच रिपोर्ट में सामने आया
सामाजिक कार्यकर्ता सुभाषिनी अली समेत 4 लोगों ने गुजरात सरकार का फैसला रद्द करने की मांग की
जान लें कि गुजरात सरकार द्वारा बिलकिस बानो मामले में सभी 11 दोषियों को संविधान प्रदत्त अधिकार के तहत रिहा कर दिया गया था. गुजरात सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुभाषिनी अली समेत 4 लोगों ने गुजरात सरकार का फैसला रद्द करने की मांग की है. इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सवाल है कि गुजरात के नियमों के तहत दोषी छूट के हकदार हैं या नहीं? हमें यह देखना होगा कि क्या छूट देते समय यह ध्यान में रखा गया था या नहीं. इसे भी पढ़ें :महाराष्ट्र">https://lagatar.in/news-from-maharashtra-shiv-sena-ncp-and-congress-will-fight-the-lok-sabha-and-maharashtra-elections-together-to-stop-the-bjp/">महाराष्ट्रसे आयी खबर, भाजपा को रोकने लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस
Leave a Comment