Search

सुप्रियो भट्टाचार्य का दावा – बीजेपी के 16 विधायक JMM के संपर्क में, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार, आगे भी चलेगी- विनोद पांडे

Ranchi : सीएम आवास में यूपीए विधायकों की बैठक समाप्त हो गयी है. बैठक कर बाहर निकले झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विनोद पांडे ने कहा कि सरकार पर ना तो पहले कोई संकट था और ना अब है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार चल रही है और आगे भी चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को पूर्ण बहुमत की सरकार है. आज जो यह कयास लगाये जा रहे है कि मात्र 39 विधायक बैठक में पहुंचे हैं वह गलत है हमारे पास पर्याप्त बहुमत है.  पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-congress-can-call-the-three-mlas-trapped-in-the-cash-scandal-to-ranchi-upa-mlas-will-meet-again-tonight-banna-gupta/">BIG

BREAKING : कैश कांड में फंसे तीनों विधायकों को रांची बुला सकती है कांग्रेस! आज शाम फिर होगी यूपीए विधायकों की बैठक- बन्ना गुप्ता
इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/flag-march-was-taken-out-under-the-leadership-of-dc-and-ssp-in-ranchis-main-road/">रांची

के मेन रोड में डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

समय आने पर सारी चीजों का खुलासा कर दिया जायेगा

उन्होंने कहा कि 50 प्लस का आंकड़ा जब भी हम चाहे गिना सकते हैं. रिसोर्ट पॉलिटिक्स पर पूछे गये सवाल में कहा कि हम अपने विधायकों को कहां ले जाएंगे, कहां नहीं ले जाएंगे. यह बात जो लोग कह रहे हैं उनसे ही पूछा जाना चाहिए. विधानसभा भंग करके फिर से चुनाव में जाने की बात पर कहा कि यह बात हम लोगों से ना पूछ. जिन लोगों को जानकारी है वहीं इसका जवाब दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि समय आने पर सारी चीजों का खुलासा कर दिया जाएगा. जहां तक झारखंड मुक्ति मोर्चा की बात है हमारी पार्टी संघर्ष करना जानती है और आगे भी संघर्ष करेगी. चाहे लोग कितना भी छल प्रपंच कर ले.
वहीं झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया है कि भाजपा के 16 विधायक झामुमो के संपर्क में है.
इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-upa-mlas-meeting-begins-at-cm-residence-mlas-not-aware-of-shifting-to-chhattisgarh-rameshnar-oraon/">BREAKING

: CM आवास में यूपीए विधायकों की बैठक शुरू, विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट करने की जानकारी नहीं – रामेश्नर उरांव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp