Search

सुरेश रैना ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ट्वीट कर दी जानकारी

LagatarDesk : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. इसकी जानकारी रैना ने खुद ट्विटर पर पोस्ट शेयर दी. रैना ने ऐलान किया कि अब वे बीसीसीआई से संबंधित किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं. सुरेश रैना ने बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी है. रिटायरमेंट लेने के बाद रैना आईपीएल नहीं खेलेंगे.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेल सकते हैं रैना

जानकारी के अनुसार, रैना ने बीसीसीआई से एनओसी ले ली है. अब वे देश और विदेशी की अलग-अलग लीग्स खेल सकते हैं. जिसकी शुरुआत वो 10 सितंबर से शुरू हो रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रैना एक सप्ताह से अभ्यास कर रहे हैं.सुरेश रैना को साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और यूएई की टी20 लीग्स के लिए संपर्क किया गया है. वे साउथ अफ्रीका की नयी टी20 लीग में सीएसके की पैरेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स द्वारा खरीदी गयी टीम के लिए खेल सकते हैं. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-in-just-10-years-boulders-came-out-in-the-road-connecting-kasturba-and-navodaya-vidyalaya-it-was-difficult-to-walk-in-the-rain/">लातेहार

: महज 10 साल में ही कस्तूरबा व नवोदय विद्यालय को जोड़ने वाली सड़क में निकल आये बोल्डर, बरसात में चलना हुआ मुश्किल

15 अगस्त को सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था रिटायरमेंट

बता दें कि सुरेश रैना पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलते थे. लेकिन इस साल वो फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं थे. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था. लेकिन अब सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. रैना से पहले एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. हालांकि दोनों दिग्गज आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के लिए उपलब्ध थे. इसे भी पढ़ें : बॉर्डर">https://lagatar.in/news-of-firing-on-bsf-jawans-fencing-the-border-indian-soldiers-gave-a-befitting-reply-to-pakistani-rangers/">बॉर्डर

पर बाड़ लगवा रहे बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की खबर, भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को करारा जवाब दिया

रैना ने 18 टेस्ट मैचों में बनाये 768 रन

रैना ने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की बदौलत 768 रन बनाए. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया. इस दौरान रैना ने 5615 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल रहे. वहीं, 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रैना के नाम पर 1604 रन दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति">https://lagatar.in/bangladeshi-pm-sheikh-hasinas-reception-at-rashtrapati-bhavan-said-india-is-our-friend/">राष्ट्रपति

भवन में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का रिसेप्शन, कहा,भारत हमारा मित्र है, यहां आना हमेशा ही सुखद

आईपीएल 2023 में धोनी ही संभालेंगे सीएसके की कमान

गौरतलब है कि कल सीएसके फ्रेंचाइजी ने ऐलान किया कि आईपीएल 2023 में एमएस धोनी ही चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालेंगे. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि आईपीएल 2023 में एम एस धोनी ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान होंगे. इस बार फ्रेंचाइजी ने इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति">https://lagatar.in/bangladeshi-pm-sheikh-hasinas-reception-at-rashtrapati-bhavan-said-india-is-our-friend/">राष्ट्रपति

भवन में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का रिसेप्शन, कहा,भारत हमारा मित्र है, यहां आना हमेशा ही सुखद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp