Search

राजहंस और अन्नपूर्णा ऑयल मिल का औचक निरीक्षण, जांच के लिए लिया तेल का नमूना

Dhanbad: अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह ने बुधवार को दो ऑयल मिल में औचक निरीक्षण किया और वहां से सरसों तेल का नमूना जांच के लिए  लिया गया. इस संबंध में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण तथा खाद्य सुरक्षा आयुक्त, झारखंड से प्राप्त निर्देश के अनुसार जिले में खाने के तेल, विशेष रूप से सरसों तेल में मिलावट एवं उसकी गुणवत्ता की जांच का निर्देश मिला है.

इसे भी पढ़ें- सड़क">https://lagatar.in/one-bike-rider-killed-in-road-accident-another-seriously-injured/80587/">सड़क

हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

ऑयल मिल का औचक निरीक्षण

निर्देश के अनुसार बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में धैया स्थित राजहंस ऑयल इंडस्ट्रीज तथा अन्नपूर्णा ऑयल मिल हीरापुर से सरसों तेल का नमूना लिया. दोनों मिल से लिए गए नमूने को जांच के लिए केन्द्रीय जांच प्रयोगशाला, कोलकाता भेजा गया है. प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान जिलेभर में लगातार चलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-12-cyber-criminals-28-mobiles-recovered/80493/">देवघर

पुलिस ने 12 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 28 मोबाइल बरामद

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp