Bhubaneshwar : ओडिशा के मलकानगिरी जिले से बड़ी संख्या में नक्सलियों (माओवादियों) द्वारा सरेंडर किये जाने की खबर है. जानकारी दी गयी है कि मंगलवार को 22 नक्सलियों ने सामूहिक रूप से सरेंडर किया है.
कहा जा रहा है कि ओडिशा में यह इस साल का पहला बड़ा सरेंडर है. सभी ने मलकानगिरी पुलिस के समक्ष सरेंडर किया. सभी नक्सलियों पर लाखों का इनाम घोषित था.
जिला प्रशासन के अनुसार सरेंडर करने वाले नक्सलियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. अहम बात यह कि इस साल कई राज्यों में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार सरेंडर करने वाले कैडरों में एक संभागीय समिति सदस्य, छह एसीएम के अलावा 15 पार्टी सदस्य शामिल हैं. इन पर 5.5 लाख रुपये से लेकर 27.5 लाख तक का इनाम घोषित था.
जान लें कि ओडिशा के कालाहांडी, कंधमाल, नबरंगपुर, नुआपड़ा, रायगढ़ा बालांगीर, मलकानगिरी, कोरापुट सहित बौध जिलों में नक्सलियों का प्रभाव है. इनमें से छह जिले छत्तीसगढ़ से सटे हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment