Search

रांची में निगरानी होगी हाई-टेक, पुलिस वाहनों पर लगेंगे 360 डिग्री कैमरे, टेंडर जल्द

Ranchi :  अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इसके लिए राजधानी के 100 से ज्यादा पुलिस वाहनों पर 360 डिग्री कैमरे लगाये जायेंगे. इस प्रस्ताव को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से मंज़ूरी मिल गयी है और झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 360 डिग्री कैमरे की खरीद प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. उम्मीद है कि जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा. रांची में इस पहल की सफलता के बाद, राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी पुलिस वाहनों पर ऐसे कैमरे लगाए जाएंगे. 360 डिग्री कैमरे पुलिस की निगरानी क्षमता को कई गुना बढ़ा देंगे, जिससे रांची में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी.

क्यों लगाए जा रहे हैं ये कैमरे

रांची में कई चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जो सीसीटीवी कवरेज से बाहर हैं. इन 360 डिग्री कैमरों से लैस पुलिस वाहन रियल-टाइम मॉनिटरिंग करेंगे और उन जगहों पर भी निगरानी रख पाएंगे, जहां सीसीटीवी नहीं हैं. इन कैमरों को लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि दंगा या विधि व्यवस्था की समस्या होने पर वाहनों को तुरंत मौके पर भेजा जाएगा, ताकि वहां मौजूद लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. सड़क जाम या किसी भी तरह के आंदोलन की स्थिति में भी ये कैमरे बहुत मददगार साबित होंगे. ये कैमरे अपराधियों की गतिविधियों को रिकॉर्ड करने और सबूत जुटाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

Follow us on WhatsApp