Dhanbad : सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम, सरायढेला के 12वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा. 12वी विज्ञान में अखंड प्रताप सिंह 97.2% अंक प्राप्त कर प्रथम, तेजस्वी कुमार झा 96.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय और राहुल गुप्ता 94% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे. 12वी कॉमर्स में श्रवन्या सिंह 90.8% अंक के साथ प्रथम, आलोक मुखर्जी 82.3% के साथ द्वितीय और अंजलि कांत 72.1% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे. 12वीं कला संकाय में पूर्णिमा सिंह 97% अंक के साथ प्रथम, नीतीश कुमार 89% अंक के साथ द्वितीय और टिया कुमारी 88% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही. स्कूल की निदेशिका किरण सिंह ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/n-cbse-dhanbad-district-topper-krishnanshu-likes-medical-profession/">
CBSE में धनबाद जिला टापर कृष्णांशु को मेडिकल प्रोफेशन पसंद है [wpse_comments_template]
सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम का परीक्षाफल शत प्रतिशत

Leave a Comment