Ranchi : राष्ट्रीय जतरा महोत्सव की महासचिव नीलम बिरुली की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. सोमवार को बरियातू स्थित लेक व्यू मेंशन अपार्टमेंट के कमरे में उनका शव पंखे से लटकता हुआ बरामद हुआ है. नीलम के मायके वाले इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं. उन्होंने अपनी बेटी के पति पर हत्या सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
मां ने दमाद पर प्रताड़ना और हत्या के लगाये आरोप
मृतका की मां मुक्ति बिरुली ने आरोप लगाया कि नीलम को उसका पति संतोष कुमार बारना, जो सिमडेगा के ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं, कई वर्षों से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था.
बताया कि रविवार को कार वॉश करवाने के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद वो कमरे में चली गई. कुछ घंटे बाद जब दरवाजा खोला गया तो नीलम का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया.
परिजनों ने दावा किया कि यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले मई महीने में भी नीलम पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें उसका गला दबाने की कोशिश की गई थी.
एक साल से पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
मृतका के घर में काम करने वाली सहायिका जमुना ने बताया कि पिछले एक वर्ष से पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की सूचना पाकर बरियातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. घटना स्थल से पुलिस को टूटा हुआ चश्मा मिला है. वहीं मृतका के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं.
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चला पायेगा. फिलहाल पति से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment