Search

हाईकोर्ट के वकीलों के लिए शुरू होगी स्वनिधि योजना, क्लाइंट की जेब पर पड़ेगा असर

Vinit Upadhyaya Ranchi: झारखंड हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन वकीलों के लिए फंड इकट्ठा करेगा. नई योजना का नाम स्वनिधि कल्याण योजना रखा गया है. इस योजना को लागू करने के लिए आम सहमति लगभग बन चुकी है. झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार के मुताबिक, कोरोना महामारी काल में कई वकील आर्थिक संकट से जूझ रहे थे. लेकिन इस दौरान उन्हें कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली. इसलिए यह निर्णय लिया गया कि वकीलों के लिए फंड जमा करने की एक योजना शुरू की जाये. अब तक एसोसिएशन को प्रति वकालतनामा 5 रुपये मिलते हैं. लेकिन अब इसे बढ़ा कर 100 रुपये किया जाएगा. यह राशि स्वनिधि योजना में जमा की जाएगी. इसके साथ ही एफिडेविट में भी मुवक्किल से 100 रुपये लिए जाएंगे. यह राशि भी स्वनिधि योजना में ही जमा होगी. इसे पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-25-oct-2022-jhar-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।25 OCT।।खड़ी बस में आग, दो की मौत।।गुरुवार को बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय।।कैमरे की नजर से देखें सूर्य ग्रहण।।इलाज करा विदेश से लौटे लालू।।भारतवंशी सुनक बने ब्रिटिश पीएम।।समेत कई खबरें पढ़ें और वीडियो।।

क्लाइंट की जेब पर होगा असर

जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट में हर वर्ष लगभग 1 लाख वकालतनामा फाइल किये जाते हैं, और लगभग 1 लाख एफिडेविट भी दायर की जाती है. अगर स्वनिधि योजना लागू हो जाती है तो वकालतनामा और एफिडेविट के जरिये करीब 2 करोड़ रुपये इकट्ठा किये जा सकते हैं. लेकिन इस बात में बिल्कुल संशय नहीं है कि इसका असर मुवक्किल की जेब पर ही पड़ेगा. इसे भी पढ़ें- ब्रिटेन">https://lagatar.in/in-britain-from-today-rishi-raj-maharaja-charles-iii-appointed-sunak-as-prime-minister-administered-the-oath/">ब्रिटेन

में आज से ऋषि राज, महाराजा चार्ल्स तृतीय ने सुनक को प्रधानमंत्री नियुक्त किया, शपथ दिलाई
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp