Ranchi: रांची नगर निगम ने शहर की सड़कों को गड्ढा-मुक्त और इलाकों को मच्छर-मुक्त बनाने के लिए नया अभियान शुरू किया है, जिसका नाम है – स्वच्छ पथ अभियान.
बारिश के बाद कई जगह सड़कों में गड्ढे बन गए हैं और पानी भरने से मच्छरों का खतरा बढ़ गया है. इसे देखते हुए नगर निगम ने तेजी से मरम्मत और सफाई का काम शुरू कर दिया है.
अभियान में ये काम हो रहे हैं
गड्ढों को स्टोन डस्ट से भरकर सड़कें समतल की जा रही हैं.
पानी जमा होने वाले इलाकों में फॉगिंग और कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है.
मोहल्लों में साफ-सफाई और बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
हर वार्ड में टीम बनाकर काम किया जा रहा है.
नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि मरम्मत और सफाई के दौरान यातायात नियमों का पालन करें और अगर कहीं गड्ढा या पानी जमा हो तो तुरंत हेल्पलाइन 1800-570-1235 पर सूचना दें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment