स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज की थी. फिर बाद में दोनों ने मार्च में धूमधाम के साथ ग्रैंड वेडिंग की. एक्ट्रेस ने अपने हल्दी, मेहंदी, संगीत और शादी की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बता दें कि शादी के दौरान एक्ट्रेस काफी ट्रोल भी हुई थी. एक्ट्रेस ने अपने रिसेप्शन के लिए मनीष मल्होत्रा, डिजाइनर सब्यसाची को छोड़ते हुए पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान का लहंगा पहना था. एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डिजाइनर को टैग करते हुए अपने रिसेप्शन लुक की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी.Sometimes all your prayers are answered all together! Blessed, grateful, excited (and clueless! ) as we step into a whole new world! 🧿❤️✨🙏🏽 @FahadZirarAhmad">https://twitter.com/FahadZirarAhmad?ref_src=twsrc%5Etfw">@FahadZirarAhmad
">https://t.co/Zfa5atSGRk">pic.twitter.com/Zfa5atSGRk
#comingsoon">https://twitter.com/hashtag/comingsoon?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#comingsoon
#Family">https://twitter.com/hashtag/Family?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Family
#Newarrival">https://twitter.com/hashtag/Newarrival?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Newarrival
#gratitude">https://twitter.com/hashtag/gratitude?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#gratitude
#OctoberBaby">https://twitter.com/hashtag/OctoberBaby?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#OctoberBaby
pic.twitter.com/Zfa5atSGRk
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June">https://twitter.com/ReallySwara/status/1665970226108719107?ref_src=twsrc%5Etfw">June
6, 2023
alt="" width="600" height="400" /> इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि -एक नजर आप अली के खूबसूरत स्टूडियो पर डालिए, इस लहंगे की डिलीवरी बॉर्डर के पार हुई है. उन्होंने बताया कि ये @natrani नाम के शख्स की वजह से पॉसिबल हो पाया है. वहीं एक्ट्रेस कि इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था. कोई उन्हें घाघरा ए मुमताज बुला रहा था. तो कोई उन्हें कह रहा था कि पाकिस्तान से प्रेम कुछ ज्यादा ही है. इसे भी पढ़ें: सैम">https://lagatar.in/sam-pitroda-said-everyone-talks-about-ram-hanuman-temple-they-cannot-provide-employment/">सैम
पित्रोदा ने कहा, हर कोई राम, हनुमान, मंदिर की बात करता है, ये रोजगार नहीं दे सकते [wpse_comments_template]