Search

बोकारो : ड्यूटी के दौरान सफाईकर्मी ने लगायी फांसी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Bokaro : जिले के सिटी थाना क्षेत्र के बोकारो इस्पात संयंत्र के ट्रेनिंग सेंटर में ड्यूटी के दौरान सफाई कर्मी ने कार्यालय के एक कमरे में पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

सफाईकर्मी चास के कैलाश नगर निवासी बताया जा रहा हैं. जिसकी उम्र लगभग 48 वर्ष बतायी जा रही हैं. कार्यालय में सफाईकर्मी की फांसी लगाने की सूचना सिटी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पिछले 10 साल से ठेकेदार के अंदर करता था काम

मृतक पिछले 10 साल से अधिक से ठीकेदार के अंदर काम कर रहा था. जो ट्रेनिंग सेन्टर के मानव संसाधन विकास विभाग के अंदर एक कमरे में पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली हैं. घटना की सूचना उसके परिवार वाले को दी गई. सूचना मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे. परिवार वालों को भी पता नहीं है कि आत्महत्या क्यों की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp