Ranchi: मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए सुपर लीग मैच में झारखंड ने शानदार जीत दर्ज की. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलिल अरोड़ा के नाबाद 125 रन की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए. झारखंड की ओर से सुशांत मिश्रा और बाल कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने दमदार बल्लेबाजी की और 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 237 रन बनाकर मैच जीत लिया. कुमार कुशाग्र 86* रन बनाकर अंत तक टिके रहे. उनके अलावा ईशान किशन ने 47, पंकज कुमार ने 39 और अनुकूल रॉय ने 37 रन जोड़े. पंजाब की ओर से संवीर सिंह और रमनदीप ने 1-1 विकेट लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment