Search

बिहार में कोढा गैंग के ठिकाने पर रांची पुलिस की छापेमारी, छिनतई के जेवरात बरामद

Ranchi: रांची पुलिस ने डीएवी बरियातु के पास बैंक ऑफ इंडिया के सामने हुई एक बड़ी छिनतई की घटना का खुलासा किया है. एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस की टीम ने बिहार के कटिहार जिले में कोढ़ा गैंग के ठिकाने पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने रांची में छिनतई के 60 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं. 

 

शुक्रवार को रांची पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि बरियातू में अपराधियों ने एक दम्पति से लगभग 55 से 60 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात से भरा बैग छीन लिया था. मामले की अनुसंधान के आधार पर बिहार के कटिहार से 'कोढ़ा गैंग' की संलिप्तता पाई और चोरी गए समस्त जेवरात को बरामद कर लिया है.

 

 क्या है मामला 


आठ दिसंबर को जयप्रकाश नगर, बूटी मोड़ निवासी निलय प्रकाश अपनी पत्नी के साथ डीएवी बरियातु के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा गए थे. बैंक लॉकर से जेवरात निकालकर जब वे अपने चारपहिया वाहन से घर पहुंचे, तो उनकी पत्नी जेवरों से भरा बैग कंधे पर लटकाए घर का गेट खोलने लगी.


इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने अचानक उनकी पत्नी के कंधे से बैग झपट लिया और फरार हो गए. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी राकेश रंजन ने एक टीम का गठन किया.

 

कटिहार से बरामद हुए जेवरात 


रांची पुलिस की एक टीम को तत्काल बिहार के कटिहार भेजा गया. छापेमारी दल ने स्थानीय थाना के सहयोग से त्वरित कार्रवाई की और सूचना के आधार पर ग्राम जुराबगंज, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार (बिहार) स्थित रामकुमार यादव के घर पर दबिश दी.


घर की तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और घटना में छीने गए सभी जेवरात बरामद कर लिए गए. बरामद जेवरातों का कुल वजन लगभग 425 ग्राम सोना और 450 ग्राम चांदी है. पुलिस ने घटना में संलिप्त अभियुक्त रामकुमार यादव और अन्य की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp