Ranchi : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड-ए में खेले जा रहे सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.
उत्तराखंड की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए.कुणाल चंदेला ने 42 गेंदों पर 55 रन की सबसे बड़ी पारी खेली.अवनीश सुधा ने 32 रन बनाए. झारखंड की ओर से अनुकूल रॉय ने सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट लिए. सुशांत मिश्रा ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए.अवनीश सुधा को भी 2 विकेट मिले.
झारखंड की जीत वाली पारी लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड टीम ने 16.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 152 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया.विराट सिंह ने नाबाद 43 रन बनाए.उत्कर्ष ने 41 रन, कुशाग्र ने 31 रन और कप्तान ईशान किशन ने 21 रन जोड़े.गेंदबाजी में चमकने वाले अनुकूल रॉय ने बल्लेबाजी में भी नाबाद 16 रन का योगदान दिया.
प्लेयर ऑफ द मैच
अनुकूल रॉय को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment